Advertisement

Mahatma Gandhi Death Anniversary: कहा रची गई बापू को मारने की साजिश?

Shahid Diwas: Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि पर पढ़ें उनकी ये 7 बातें

Shahid Diwas: Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि पर पढ़ें उनकी ये 7 बातें

Share
Advertisement

 दुनिया को शांति-प्रेम और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज यानी 30 जनवरी को  75वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Death Anniversary) है। आपको बता दें कि राष्ट्रपिता को मारने की साजिश ग्वालियर में की गई थी। नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को दिल्ली में  महात्मा गांधी की हत्या की थी और हत्या से पहले गोडसे ग्वालियर आया था। वहीं पर आकर उसने पिस्टल खरीदी थी। नदी गेट इलाके में पिस्टल चलाने का अभ्यास भी किया था। हिंदू महासभा के नेताओं ने ही गोडसे की मदद की थी। ग्वालियर में रुकने से लेकर पिस्टल दिलाने के सभी इतज़ाम उन्हीं ने किए थे। हिंदू महासभा ने ये दावा किया था कि बापू को मारने में इस्तेमाल कि गई पिस्टल सिंधिया रियासत की सेना के एक अफसर की थी।

Advertisement

महात्मा गांधी को प्रार्थना सभा के दौरान मारी गोली

जब राष्ट्रपिता को मारने की साजिश की गई थी उस समय ग्वालियर हिंदू महासभा का गढ़ हुआ करता था इसलिए गोडसे ने ग्वालियर को साज़िश करने के लिए चुना। 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी शाम के समय प्रार्थाना के लिए जा रहे थे। उस दिन बापू को देखने के लिए और दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ आई थी। नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे ने फौजी के कपड़े पहने  और भीड़ में शामिल हो गए। उसी समय गोडसे ने राष्ट्रपिता को सामने आकर एक के बाद एक लगातार 3 गोलियां मारी। गम्भीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

यें भी पढ़े: Odisha: कौन हैं मंत्री Naba Kishore Das को जान से मारने वाला ASI गोपाल दास

Mahatma Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी का राष्ट्रपिता को नमन

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जो राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए। बापू के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *