Madhya Pradesh: युवक ने की पत्नी-बेटी की हत्या, फिर खुद को किया घायल

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक हैरतअंगेज कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी और बेटी को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
युवक ने पत्नी-बेटी को मौत के घाट उतारा Madhya Pradesh
उज्जैन के एक गांव टंकारिया में एक युवक ने अपनी ही पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर दिया। युवक के हमले से उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों की मौत होने के बाद युवक ने खुद के ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे इंदौर रेफर कर दिया।
मां को बचाने आई बच्ची पर भी किया वार Madhya Pradesh
एडिशनल एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि ओंकारलाल और ताराबाई के बीच मामूली विवाद चल रहा था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। पिता को मां पर हमला करते देख मासूम बच्ची रवीना अपनी मां को बचाने आई। लेकिन ओंकारलाल ने अपनी नाबालिग बेटी को भी नहीं बख्शा और उसपर भी चाकू से हमला कर दिया। ओंकारलाल के वार से ताराबाई और रवीना की मौत होने पर ओंकार ने खुद को भी चाकू मार लिया। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।
भाई ने इरादतन हत्या का लगाया आरोप
वहीं मृतका के भाई ने ओंकारलाल पर जमीन के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन और भांजी को जमीन के लिए मौत के घाट उतारा गया है। साथ ही उसने यहव भी बताया कि ओंकारलाल का दिमागी संतुलन खराब नहीं है। आरोपी बस अपने भाई-बहन के कहने पर ताराबाई और रवीना को घर से निकालना चाहता था। लेकिन जब उन दोनों ने बात नहीं मानी तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें: Pune: BJP MP गिरीश बापट का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार