Advertisement

MP News: सामूहिक अवकाश पर तहसीलदार! प्रमोशन लिस्‍ट नहीं आने से है नाराज

Share
Advertisement

MP News: मध्यप्रदेश (MP) के कई जिलों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इसे लेकर उन्होंने कलेक्टरों को छुट्‌टी के आवेदन भी दे दिए हैं। उन्होंने 27 फरवरी से 1 मार्च तक की छुट्‌टी ली है। वे प्रमोशन लिस्ट नहीं आने से नाराज हैं।

Advertisement

बता दें कि प्रदेश में तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाने का मुद्दा पिछले एक सप्ताह से गरमाया हुआ है। वे चाहते हैं कि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार को लेकर आदेश GAD यानी सामान्य प्रशासन विभाग ही निकाले, ताकि जिलों में उन्हें पदोन्नति उसी तहसील पर मिले, जो की गई है। इससे प्रभार के संबंध में दुविधा या दुरुपयोग नहीं होगा और अफसरों के सम्मान को ठेस भी नहीं पहुंचेगी। हालांकि, अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई है, इसलिए उन्होंने कलेक्टरों को सामूहिक अवकाश पर जाने के आवेदन दे दिए हैं।

तीन दिन रहेंगे छुट्‌टी पर, कामकाज होंगे प्रभावित

तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिन तक छुट्‌टी पर रहेंगे। इससे सामान्य कामकाज प्रभावित होगा। आम लोगों से जुड़े काम भी नहीं हो सकेंगे। कई जिलों में 27-28 फरवरी और 1 मार्च तक की छुट्‌टी ली गई है।

भोपाल से हो पूरी प्रक्रिया

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार का प्रभार दिया भी जा रहा है, तो आदेश जीएडी ही जारी करें, न कि रेवेन्यू विभाग। ऐसा होने पर ही वे प्रभार लेंगे। पूर्व में राजस्व निरीक्षकों को कार्यवाहक नायब तहसीलदार बनाया गया था। बाद में यह प्रभार ले लिया गया। यदि जीएडी आदेश निकालता है, तो सीधे भोपाल स्तर से ही प्रक्रिया की जाएगी।

विकास यात्रा खत्म होने का कर रहे थे इंतजार

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार करीब 200 सीनियर तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर बनाने जा रही है। ये तहसीलदार पिछले 7 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 1999 से 2008 के बीच के तहसीलदार इस क्राइटेरिया में आ रहे हैं। जिनकी विभागीय जांच चल रही है, वे डिप्टी कलेक्टर नहीं बन पाएंगे। इधर, कुल 173 नायब तहसीलदारों को भी तहसीलदार का प्रभार दिए जाने की प्रोसेस चल रही है। अफसरों का कहना है कि विकास यात्रा खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। 25 फरवरी को विकास यात्रा का समापन हो गया है। इसलिए 27 फरवरी से वे छुट्‌टी पर जा रहे हैं। कुछ जगह अलग डेट में छुट्‌टी पर जाने का निर्णय लिया गया है।

इन्हें दिया जाना है प्रभार

साल 1999 से 2008 के बीच जो नायब तहसीलदार बने और फिर तहसीलदार के पद पर पदोन्नत हुए, लेकिन इसके बाद उन्हें प्रमोशन नहीं मिला। उन तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर नहीं बनाया जाएगा, जिन पर जांच चल रही हो।

PSC के जरिए भर्ती हुए, प्रमोशन का इंतजार कर रहे

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ की मानें तो वर्ष 1999 से 2008 के बीच एमपी पीएससी के जरिए नायब तहसीलदारों की भर्ती की गई थी, लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं मिला। यदि नियम के अनुसार प्रमोशन होता तो दो बार पदोन्नति हो जाती। अब तक वे जॉइंट कलेक्टर बन चुके होते, लेकिन पदोन्नति रुकने के कारण डिप्टी कलेक्टर भी नहीं बन सके। वर्तमान में 220 तहसीलदार हैं, जो पदोन्नति का रास्ता देख रहे हैं।

ये भी पढ़े: Ghaziabad Police Commissioner: वाराणसी में हेड कांस्टेबल के पद पर थे पिता, अब बेटा बना गाजियाबाद का पहला पुलिस कमिश्नर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *