Advertisement

MP के पन्ना में महाकाल लोक के तर्ज पर बनेगा ‘जुगल किशोर सरकार लोक’

Share
Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले के लिए बड़ा ऐलान किया है। पन्ना में स्थित प्रसिद्ध जुगल किशोर मंदिर के लिए सीएम शिवराज ने पन्ना में ‘जुगल किशोर सरकार लोक’ बनाने का ऐलान किया है। सीएम ने यह ऐलान पन्ना गौरव दिवस के मौके पर किया। उन्होंने कहा कि यह लोक उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल लोक के तर्ज पर बनाया जाएगा। जिसमें जुगल किशोर सरकार के चारों मंदिर सम्मिलित किए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में दर्शन करते हुए कलेक्टर को निर्देश दिए कि जांच के बाद जुगल किशोर मंदिर के कार्य में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाए।

Advertisement

समारोह में लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को 51 मीटर की चुनरी और एक बड़ी राखी भेंट की तथा उन्हें राखी भी बांधी। इस दौरान सीएम शिवराज ने पन्ना जिले को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात भी दी। सीएम ने पन्ना के धर्मसागर तालाब में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की है। इसके अलावा पन्ना जिले के विकास के लिए 178 करोड़ 51 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण गौरव दिवस समारोह में किया। सीएम ने जन-प्रतिनिधियों की माग पर कहा कि जब 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों/जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का फैसला होगा, तब उसमें पन्ना को भी शामिल किया जाएगा। प्रदेश सरकार पन्ना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

महाराजा छत्रसाल की गौरव गाथा का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि वह महान योद्धा थे जो कभी पराजित नहीं हुए। उनके राज्य की सीमाएं विशाल थीं। पन्ना को अद्भुत शहर बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के त्यौहार, मेले, लोक कलाएं, व्यंजन, संस्कृति और सभ्यता विशिष्ट हैं। हीरे की चमक की तरह हमें पन्ना की पहचान यथावत बनाए रखना होगी। राज्य सरकार रोजगार और स्वरोजगार देने के साथ ही सभी विकास कार्य कर रही है। साथ ही लोगों का जीवन स्तर भी सुधार रही है। इसके लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *