MP में गर्मी के बीच आज हो सकती है बारिश, तेज हवा-बूंदाबांदी के भी आसार

भोपाल समेत प्रदेशभर में तेज हवा भी चल रही है। तेज हवा के कारण भोपाल के शाहपुरा में तालाब की ऊंची उठती लहरें। मध्यप्रदेश में रविवार को तेज गर्मी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में सुबह के समय हल्की बारिश का अनुमान जताया है। यहां गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में गर्मी रहेगी।
ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में गर्म हवाएं चलने का भी अनुमान है। लोकल सिस्टम एक्टिव होने से कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहले शनिवार को उज्जैन, नीमच और मंदसौर में लोकल सिस्टम एक्टिव हुआ था, जिससे बूंदाबांदी हुई थी। 21 मई को रतलाम, गुना, ग्वालियर, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में हीट वेव चल सकती है। बाकी शहरों में भी गर्मी का असर रहेगा। इसके चलते लोगों को लू से बचाव के सारे उपाय करने की सलाह दी गई है।
22 मई से हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 मई को अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर और टीकमगढ़ में मौसम बदला सा रहेगा। भोपाल में भी हल्की बारिश होगी। भोपाल में रविवार का दिन तेज गर्मी वाला रहेगा। मौसम विभाग ने तेज गर्मी पड़ने के आसार जताए हैं। 22 मई से मौसम बदलेगा और बादल छाए रहेंगे। 23 मई को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 24 मई को भी बादल छाए रहेंगे।