Advertisement

Indore News: BJP महिला नेता की फर्जी प्रोफाइल बनाने का आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

Indore News: इंदौर में BJP महिला नेता का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर बदनाम करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीजेपी महिला नेता और आरोपी का पुराना विवाद चल रहा था जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने उनकी फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी।

Advertisement

आपको बता दें कि इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस थाने में बीजेपी की एक महिला नेता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई व्यक्ति उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर इस्तेमाल कर उन्हे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। परदेशीपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसमें पता चला कि बीजेपी नेता को बदनाम करने की कोशिश करने वाला उसी इलाके में रहने वाला रवि यादव है। उसका बीजेपी की नेता से कुछ पुराना विवाद था। इसके चलते वह बदला लेने की नियत से उनकी फोटो से फर्जी प्रोफाइल बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा था।

इस मामले पर पुलिस ने पूरे शहर में दबिश दे रही थी। इस बीच गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रवि श्मशान घाट में तंत्र क्रिया कर रहा है। यह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रवि को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह जिन्नात को जगाने की क्रिया कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे श्मशान घाट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रवि पहले बीजेपी नेता के घर में किराये पर रहता था। इसी बीच उसका उनसे किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची और उनका फोटो लेने के बाद फर्जी प्रोफाइल बनाकर बदनाम करने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *