Advertisement

Indore: राऊ में पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी  

Papaya Tree Hotel

Papaya Tree Hotel

Share
Advertisement

Indore: इंदौर के राऊ में पपाया ट्री होटल में आग लगी गई जो कैफे क्षेत्र से शुरू हुई और तेजी से होटल के सभी जगहों पर फैल गई। आग से होटल की दो मंजिलें जलकर खाक हो गईं। इंदौर के राऊ स्थित पांच मंजिला पपाया ट्री होटल में बुधवार सुबह आग लग गई है। आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल भेजी गई है। तीन दमकल और पानी के पांच टैंकरों को घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना कर दिया गया है और आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। इलाके को खाली कराया जा रहा है।

Advertisement

होटल के भीतर से, महिलाओं और बच्चों सहित हर व्यक्ति को बचा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धुएं के कारण एक महिला बेहोश हो गई। सबसे पहले आग  कैफेटेरिया में लगी है। आग कैफेटेरिया में लगी और फिर आग होटल तक पहुंच गई। होटल में 60 कमरों के साथ पांच मंजिलें हैं। आग ने दो मंजिला को पूरी तरह खाक कर दिया है।

सूत्र के मुताबिक, होटल के अंदर फंसे लोगों को निकालने में मदद के लिए एलिवेटेडर सीढ़ियां लगाई गई हैं। साथ ही क्रेन की मदद से भी इन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर, घटनास्थल पर मौजूद गवाहों का दावा है कि उन्होंने कई लोगों को कमरे की खिड़की से चादर बांधकर होटल से बाहर निकलने का प्रयास करते देखा।

ये भी पढ़े:MP News: वकीलों की हड़ताल स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने बार के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *