Advertisement

Mahashivratri: उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अब प्रवेश वर्जित

Mahakal Temple

Mahakal Temple

Share
Advertisement

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में शिवरात्री (Shivratri) की तैयारियों के चलते साफ- सफाई का काम शुरू हो चुका है। मंदिर समिति ने अगले 2 से 3 दिनों तक मंदिर के गर्भगृह (Garbgrih) में प्रवेश वर्जित कर दिया है। यह व्यवस्था केवल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ही रहेगी।

Advertisement

मंदिर के सहायक प्रशासक मुलचंद जूनवाल ने बताया की महाशिवरात्रि (Mahashivratri) महापर्व के चलते सफाई करवाई जा रही है। महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चांदी की दीवारें और छत पर लगे रुद्र यंत्र के की पॉलिश एवं सफाई करवाई जा रही है। सुबह 11 बजे से शाम बजे तक पॉलिश का काम चलेगा। इस बीच किसी भी श्रृद्धालु को गर्भगृह में जाने नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में आगामी 18 फरवरी तक महाशिवरात्रि का पर्व चलेगा। इस दौरान केवल मंदिर के प्रशासक और पंडित ही गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। उज्जैन (Ujjain) में 10 से 18 फरवरी तक महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान बाबा महाकाल दूल्हा बनेंगे और नौ दिन नवश्रृंगार से भक्तों का मन मोहेंगे।

उज्जैन में आज से होली की शुरुआत

आज 5 फरवरी को माघ माह के पूर्णिमा तिथि पर पुष्य नक्षत्र, आयुष्मान योग में महाकाल की नगरी होली का डांडा गाड़ने की प्राचिन परंपरा को निभाया गया। आज से ठीक 1 माह बाद होलीका दहन किया जाएगा और अगले दिन होली खेली जाएगी। उज्जैन में सबसे बड़ी होली श्री महाकाल मंदिर क्षेत्र में होती है.

ये भी पढ़े: Mahakaleshwar Temple: महाकालेश्वर मंदिर में अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, जानें इन शर्तों का करना होगा पालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *