Earthquake: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भूकंप से धरती हिल गई है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह 10:31 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभाग में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
घरों से बाहर निकले लोग
जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए सभी अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आकर खड़े हो गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग सहम गए। लोग घबराकर अपने- अपने घरों से बाहर निकले गए, डर और भय का माहौल बन गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है।
वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, ग्वालियर में 28 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह 10:31 बजे भूकंप के झटके लगे।
एनसीआर में भी आया था तेज भूकंप
बीते मंगलवार को राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगे थे। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान के कई क्षेत्रों में मंगलवार (21 मार्च) को रात करीब सवा दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप से धरती कई सेकेंड तक लगातार कांपती रही। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद क्षेत्र रहा।
ये भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप से पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत, कई इमारत हुई जमीदोज़