Advertisement

MP में देश का पहला ह्यूमन कैपिटल बैंक, 18 से 35 की उम्र के 10वीं पास युवाओं को ट्रेनिंग देंगे

Share
Advertisement

देश का पहला ह्यूमन कैपिटल बैंक बीते मार्च में मप्र के शुजालपुर में शुरू हो गया है। इसे बैंकिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है यानी यहां स्किल्ड लोग होंगे, जिन्हें पहले ट्रेनिंग, फिर गारंटेड जॉब भी दी जाएगी। भविष्य में देश में जहां भी ऐसे लोगों की जरूरत होगी, इन्हें भेजा जाएगा। इसे स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड ने शुरू किया है। प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की ग्रीन जॉब काउंसिल और हैंडीक्राफ्ट एंड कार्पेट काउंसिल में एमओयू हुआ है।
सार्वजनिक बैंकों से भी टाइअप किया गया है।

Advertisement

इस सेंटर में एडमिशन के लिए स्कूलों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से दसवीं पास 18 से 35 साल तक के युवाओं का डाटा मंगाया गया है। बोर्ड के डायरेक्टर पीआर तिवारी के मुताबिक, ट्रेनिंग की नोडल एजेंसी एमपीकॉन है। जब यहां ट्रेंड युवाओं को जॉब मिल जाएगा, तब उनकी सैलरी में से हर महीने 5 दिन के पैसे काट कर लागत वसूली जाएगी। यहां ट्रेनिंग देने वाली 20 लोगों की टीम को त्रिपुरा में प्रशिक्षण दिलाया गया है।

बेम्बू से घरों में कपड़े लटकाने के लिए हैंगर, पानी पीने की बोतल, फर्नीचर आदि बनाना सिखाएंगे।
शुजालपुर सेंटर में एक हैंडलूम और तीन पैडल लूम लगाए हैं। इनमें कपड़ा बनाना और डिजाइन करना सिखाएंगे। हायर इनकम ग्रुप के लोगों को उनकी पसंद के कपड़े बनाकर दिए जाएंगे। इसका एक पोर्टल भी तैयार होगा।

ग्रीन एनर्जी में हर गांव में प्रशिक्षित युवाओं को सेल्समैन टेक्नीशियन नियुक्त किया जाएगा। वहां यह 10 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाएंगे। इनकी एक शॉप भी रहेगी, जिस पर एलईडी बल्ब बेचे जाएंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए हर गांव में एक चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। यह प्रशिक्षित युवा स्कूल ड्यूटी करेंगे। इसके लिए इन्हें बैंक से लोन दिलाया जाएगा। लोन की गारंटी बोर्ड द्वारा ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *