Advertisement

चुनाव से पहले BJP की राह पर चले कांग्रेस नेता कमलनाथ

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) अगले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में वोटरों को साधने के लिए दांव पर दांव चले जा रही है। कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) के चेहरे पर यह चुनाव लड़ेगी। बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड (Hindutva Card of BJP) के जवाब में खुद को सबसे बड़ा हिंदू बताया है। उन्होंने कहा है कि वो गर्व से कहते हैं कि वे हिंदू हैं, लेकिन बेवकूफ नहीं हैं। कमलनाथ ने रविवार को नरसिंहपुर में कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में दिया जाएगा। वो शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के जवाब में महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने देने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

Advertisement

नरसिंहपुर जिले में एक पब्लिक मीटिंग में कमलनाथ ने बीजेपी के हिंदुत्व के कार्ड को काउंटर करने के लिए खुद को बड़ा हिन्दू बताया। उन्होंने कहा, ”गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं,लेकिन बेवकूफ नहीं।” नरसिंहपुर में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर भारतीय संस्कृति को नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने जनता से आव्हान किया कि अब जरूरी है कि हम सब मिलकर भारतीय संस्कृति की रक्षा करें। दुनिया में भारत ही अकेला देश है जहां विभिन्न जाति-धर्म के लोग मिलकर रहते हैं और आज इसे तोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को कमलनाथ ने महंगाई से जोड़ते हुए कहा कि यह सिर्फ छलावा है। उन्होंने कहा,”मैं वचन देता हूं यदि मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनती है ना केवल बहनों को 1500 रुपये महीना दिया जाएगा बल्कि सिलेंडर की कीमत भी सिर्फ 500 रुपये तय कर दी जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें