Advertisement

विधायक नारायण त्रिपाठी को कांग्रेस का न्योता, अच्छे लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले- पूर्व वित्त मंत्री

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस के विधायक तरुण भनोत ने पृथक विंध्य के एजेण्डे पर नई पार्टी बनाने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी को कांग्रेस में आने का न्योता दिया है। विधायक तरुण भनोत ने कहा कि त्रिपाठी अपनी नई पार्टी बना चुके हैं लेकिन कांग्रेस में हर उस अच्छे व्यक्ति का स्वागत है जो अपने क्षेत्र का विकास करना चाहता है।

Advertisement

कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने नारायण त्रिपाठी के बहाने बीजेपी में अंतर कलह हावी होने की बात कही। पूर्व वित्त मंत्री भनोत ने कहा किसी भी नई पार्टी के गठन से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि कांग्रेस सबको साथ में लेकर विकास करने की विचारधारा रखती है। इधर सरकार आने पर महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने के ऐलान को बीजेपी की नकल बताए जाने पर भी पूर्व वित्त मंत्री ने बयान दिया। तरुण भनोत ने कहा कि नकल करना तो बीजेपी का काम है जिसने हिमाचल प्रदेश में प्रियंका गांधी द्वारा घोषित की गई योजना की नकल की है।

जिले मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना का नाम दे दिया गया। तरूण भनोत ने कहा कि योजना में कई शर्तें लगाकर सरकार ने महिलाओं के बड़े तबके को इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया है लेकिन कांग्रेस सत्ता में आने पर बिना भेदभाव और शर्त लगाए सभी महिलाओं को हर माह 1500 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देगी।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बुंदेलखंड दौरे को तरुण भनोत ने पार्टी के लिए अहम बताया। दिग्विजय की उम्र पर तंज कसने पर भनोत ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार किया। तरुण भनोत ने कहा कि उम्र तो कैलाश विजयवर्गीय की भी बढ़ रही है लेकिन वो उनके अच्छे स्वास्थ्य और राजनीति में सक्रियता की कामना करते हैं। तरुण भनोत ने कहा कि किसी की उम्र पर तंज कसना, उसका मज़ाक बनाना भाजपा नेताओं का शगल बन गया है जो सत्ता के घमंड में विपक्षियों पर कटाक्ष करते हैं। भनोत ने कहा कि सीता राम जल्द ही चुनाव में भाजपा नेताओं का अहंकार चूर करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *