CM शिवराज ने NCC के छात्र-छात्राओं पर पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन

NCC CADET
भोपाल: नई दिल्ली में संपन्न हुए ‘गणतंत्र दिवस समारोह 2023’ के प्रतिभागी NCC के छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाऊस में किया गया। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के एनसीसी के प्रतिभागीयों को सम्मानित कर उन्हें मेडल प्रदान किए।
साथ ही सीएम शिवराज ने NCC के छात्र-छात्राओं पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2023 में एनसीसी के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आज सम्मानित कर में बहुत आनंदित हूं। आप सभी में अभूतपूर्व क्षमता और सामर्थ्य है और आप राष्ट्र व समाज के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं।
साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि तीनों कैडेट्स जो प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए हैं, उन्हें 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 5 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रोत्साहन रूप में दी जाएगी।
ये भी पढ़े:Madhya Pradesh: विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान