MP में 27 फरवरी तक छाएंगे बादल:हल्की बारिश के भी आसार

मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानि, 27 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। वहीं, कुछ जगह हल्की बारिश भी हो सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा। इसके बाद तेज गर्मी शुरू होगी। मार्च के दूसरे सप्ताह में लू चलने की संभावना भी है। दरअसल, भोपाल में 24,25,26 और 27 फरवरी को बादल छाए रहेंगे।
भोपाल आंकड़ों पर नजर दौडाएं तो दिन-रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट होगी। भोपाल में 22 फरवरी को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री पर पहुंच गया था। फरवरी में 12 साल में यह चौथी बार दिन का सबसे ज्यादा तापमान था।
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक दिन और रात के तापमान में ऐसा ही उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। तीन दिन बाद बादल छाने और बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।