Advertisement

हार्ट अटैक से चीता उदय की मौत का अनुमान, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा

Share
Advertisement

कूनो नेशनल पार्क में रविवार को नर चीता उदय की मौत कार्डियक आर्टरी फेल होने से हुई। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जबलपुर वेटरनरी यूनिवर्सिटी की 5 सदस्यीय टीम ने सोमवार को चीते के शव का पोस्टमॉर्टम किया। पीसीसीएफ जेएस चौहान ने बताया कि हृदय धमनी में रक्त संचार रुकने के कारण चीते की मौत हुई है। यह भी एक प्रकार का हार्ट अटैक है। हालांकि इसकी विस्तृत रिपोर्ट में कारणों का पता चल सकेगा।

Advertisement

वन विभाग ने मृत चीते के ब्लड सैंपल भी लिए हैं। जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। चीते की मौत को लेकर दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के विशेषज्ञों से भी चर्चा की गई है। साउथ अफ्रीका के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने बताया कि मुझे पता चला था कि चीता कल बीमार था और मैंने उन पशु चिकित्सकों से बात की जो कूनो में उसका इलाज कर रहे थे।

उसकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन मेरा अनुमान है कि सबसे संभावित कारण तीव्र बोटुलिज्म है। यह टोक्सीन उसके बाड़े में खाने या पीने वाली किसी चीज में मौजूद हो सकता है। यह बैक्टीरिया क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम से बनता है। यह मांसपेशियों की कमजोरी और उन अन्य लक्षणों को देखकर कहा जा सकता है, जिससे वह पीड़ित था। हमें पोस्टमॉर्टम के नतीजों और अन्य जांचों का इंतजार करना होगा। मैं वर्तमान में किसी भी अन्य चीता के लिए समान जोखिम के बारे में चिंतित नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *