Advertisement

MP के खरगोन में पुल से नीचे गिरी बस, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दलहा देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के खरगोन में डोंगरगांव और दंसगा के बीच सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है। यह बस हादसा खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम दसंगा पुल पर हुआ। यहां एक बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी, जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बस काफी ऊचांई से नीचे गिरी लेकिन नदी सूखी थी, जिसकी वजह से हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता चला गया।

Advertisement

इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार मचने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रशासन के आला अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए हादसे में 15 लोगों की मौत होने की पुष्टि की साथ ही जानकारी दी की हादसे में 40 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं।

सीएम ने जताया दुख

एमपी के खोरगोन जिले में हुए सड़क हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख प्रकट किया है। मध्यप्रदेश सरकार ने मृत्कों को परिजनों और हादसे में घायल हुए लोगों को आर्थिक रूप से मदद देने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश सीएमओ के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि मध्‍यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों को 4-4 लाख की राहत राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार एवं सामान्य रूप से घायलों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी। शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।

‘मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्‍माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की।’

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ-दिग्विजय के लिए खरीदे ‘द केरल स्टोरी’ के दो टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *