Advertisement

Bhopal news: निशातपुरा स्टेशन पर मई से ठहरने लगेंगी सात गाड़ियां, पहले ठहरती थीं मालगाड़ियां

Share
Advertisement

निशातपुरा रेलवे स्टेशन जल्द ही शहर के पांचवे स्टेशन के रूप में शुरु होने जा रहा है। भोपाल, आरकेएमपी, बैरागढ़ एवं मिसरोद के बाद रेलवे ने निशातपुरा को यात्री ट्रेनों के लिहाज से तैयार कर लिया है। महज बीस करोड़ रुपए की लागत में यहां विकास कार्य करवाए गए हैं। अभी निशातपुरा में प्लेटफार्मों का विस्तार किया जा रहा है। शेड बनाए जा रहे हैं. फुट ओवरब्रिज भी बनाया गया है। पार्किंग व्यवस्था तैयार है। इन कामों पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह स्टेशन मई 2023 के अंत तक नए स्वरूप में आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा।

Advertisement

इस स्टेशन पर दिल्ली, चेन्न्ई और इंदौर की तरफ जाने वाली सात ट्रेनों को रोका जाएगा। भोपाल रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर निशातपुरा स्टेशन है, जो कई वर्षों से छोटा स्टेशन है। यहां रेलवे का गोदाम भी है। कोरोना संक्रमण के पहले तक स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनें ठहराव लेकर चलती थी। यहां बीना-नई दिल्ली, चेन्नई और उज्जैन-इंदौर की तरफ जोन वाले रेल मार्ग मिलते हैं। छोटा स्टेशन होने के कारण यहां यात्री सुविधाएं नहीं हैं, इसलिए इंदौर-उज्जैन और बीना-दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों को भोपाल स्टेशन तक लाया जाता है।

भोपाल में ठहराव लेने के बाद पुन: इन ट्रेनों को निशातपुरा की तरफ चलाया जाता है। इस तरह ट्रेनों के ऑपरेशन में समय लगता है। दूसरी ट्रेनें प्रभावित होती हैं, इसलिए निशातपुरा को विकसित किया जाकर बड़ा स्टेशन बनाया जा रहा है ताकि बीना-दिल्ली और उज्जैन-इंदौर की तरफ जाने वाली ट्रेनों को भोपाल तक न लाना पड़े।

निशातपुरा स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों को एफओबी, लिफ्ट, पार्किंग समेत प्रत्येक जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से निशातपुरा पहुंचने और यहां से उतरकर शहर के अन्य स्थानों तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *