गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा, कमलनाथ का गढ़ भेदने बनाएंगे रणनीति

Image Source - Google
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) फिर एक बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है। इस बार गृहमंत्री प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara)19 मार्च को पहुंचेंगे। आदिवासी वोट बैंक अपने पाले में लाने की बनाएंगे विशेष रणनीती। इस दौरान वो आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव भी पहुंचेंगे। दौरे को लेकर गिरिराज सिंह ने संकेत दिए हैं। अमित शाह के दौरे के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और शासन- प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
कैसा होगा दौरा?
19 मार्च को संभावित है गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा, छिंदवाड़ा के पुलीस ग्राउंड पर अमित शाह करेंगे आमसभा को संबोधीत जिसको लेकर संगठन और प्रशासनिक स्तर पर तैयारीयां जोरों पर शुरू हो चुकी है। शाह आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बादल भोई की जन्मस्थली जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और संगठन के पदाधिकारियों के साथ फीडबैक बैठक भी होगी।
दौरे के सियासी फायदे
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा की सीटे है जिसमें से 47 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। छिंदवाड़ा में 8 लाख से ज्यादा आदिवासी वोटर हैं। वहीं पड़ोसी बैतूल-हरदा के अलावा महाकौशल की मंडला-डिंडौरी सीट भी आदिवासियों के लिए आरक्षित है। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा, जुन्नारदेव और पांढुरना विधानसभा सीटें भी इसी श्रेणी में आती है, और आदिवासीयों के लिए आरक्षित है। ऐसे में अमित शाह के दौरे को 2023 के विधानसभा चुमाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़े:MP: कांग्रेस नेता की गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर, पुलिस ने की कार्रवाई