Advertisement

MP News: होली का रंग छुड़ाने तालाब पर गए एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत

Share
Advertisement

धुलेंडी पर्व पर शहर से सात कि.मी. दूर इसरथूनी के रास्ते एक तालाब में डूबने से शादी के 27 दिन बाद ही नवविवाहिता के साथ उसके दो भाईयों और पति की मौत हो गई।सूचना मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण विधायक घटना स्थल पर पहुंच गए थे। यह लोग कई वर्षों से डेलनपुर में रहते थे तथा मजदूरी करते थे।

Advertisement

एक के बाद एक को बचाने के चक्कर में चारों के पैर फिसल गए और वे डूब गए। मृतकों में डेलनपुर निवासी 11 वर्षीय आलू उर्फ किशोर पुत्र सुखराम देवदा, उसका भाई 12 वर्षीय लड्डू उर्फ लखन पुत्र सुखराम देवदा, उसकी बहन 22 वर्षीय रुपा कटारा एवं बहन का पति 23 वर्षीय विनोद पुत्र नगजी कटारा दोनों निवासी ग्राम इसरथूनी की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तालाब में डूबने की घटना पर गहन शोक व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने भी अपनी विधायक निधि से दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *