Advertisement

Indore: मंदिर हादसे में 11 लोगों की मौत की पृष्टि, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share
Advertisement

गुरुवार को रामनवमी अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर के बालेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी धंसने की बड़ी ख़बर सामने आई थी। अब अधिकारियों ने ये जानकारी दी है कि इस हादसे दो महिलाओं सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अभी तक 17 लोगों को बचा लिया गया है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अन्य सभी को बचाने के लिए बचाव कार्य अभी भी जारी है। इसपर इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, “अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं। बावड़ी में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं और बचाव अभियान जारी है।”

आधिकारिक सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, इसकी पृष्टि तो बचाव अभियान के खत्म होने के बाद ही हो सकती है। अधिकारियों ने कहा कि जिस स्थान पर कुआं स्थित है वो संकरा है। इस कारण से बचाव अभियान के दौरान अधिकारियों को बाधा का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि कुएं में फंसे लोगों को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला जा रहा है।

इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान में लिया है। आपको बता दें कि सीएम इंदौर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं।

घटना उस वक्त हुई जब रामनवमी के मौके पर मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने के लिए एकत्रित हुए थे। घटना के समय कुछ भक्त हवन कर रहे थे। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि वहीं भक्तजन कतार में खड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *