Advertisement

Lakhimpur Khiri: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा जेल से बाहर

Ashish Mishra
Share
Advertisement

लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) में मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) मंगलवार शाम जेल से बाहर आ गए।

Advertisement

आशीष मिश्रा के वकील अवधेश कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि अदालत ने दो बार तीन लाख रुपए का बॉन्ड मांगा था और आशीष पर शहर से बाहर जाने को लेकर भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा।

आपको बता दें बीते साल 3 अक्तूबर को लखीमपुर खीरी के तिनसुकिया चौराहें पर हुई हिंसा में कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में चार किसान, एक पत्रकार और एक बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल थे।

10 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से उनकी रिहाई नहीं हो पा रही थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी मामले की जांच कर रही है और बीते महीने ही इस केस में चार्जशीट दाखिल की गई थी। पांच हज़ार पन्नों की चार्जशीट को स्टील के तालाबंद बक्सों में लखीमपुर की कचहरी परिसर में लाकर, सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *