Advertisement

LIVE: मां से आशीर्वाद लेकर CBI हेडक्वार्टर के लिए निकले सिसोदिया

Share
Advertisement

LIVE: आज सीबीआई दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी, जिसके लिए सिसोदिया सीबीआई हेडक्वार्टर के लिए निकल चुके हैं। मनीष सिसोदिया मां का आशीर्वाद लेकर घर से निकले। आपकोक बता दें कि पूछताछ शराब घोटाला मामले में होगी। सिसोदिया के घर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आतिशी, गोपाल राय पहुंचे थे। सीबीआई मुख्यालय के पास धारा-144 लगई गई है और दिल्ली पुलिस ने बैनर लगाया है। इसके साथ ही सिसोदिया के आवास के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने उनके घर की एंट्री के दोनों तरफ 4 लेयर के बैरिकेड लगा दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने CBI हेडक्वार्टर की तरफ जाने वाले कई रास्तों को भी बैरिकेंडिग लगाकर बंद कर दिया है। सीबीआई हेडक्वार्टर के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Advertisement

सिसोदिया का ट्वीट-जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं

घर से निकलने से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया-आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ों देशवासियोंका आशीर्वाद मेरे साथ है। मुझे कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। हम भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे, ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट-हम सब आपका इंतजार करेंगे

मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा-भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभु से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।

हो सकती है गिरफ्तारी

इस बीच, आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया के साथ-साथ पार्टी के कई नेताओं को भी हाउस अरेस्ट किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले सिसोदिया खुद इस बात की आशंका जाहिर कर चुके हैं कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। सीएम केजरीवाल ने भी आशंका जताई थी कि सिसोदिया की गिरफ्तारी संभव है।

ये भी पढ़ें : शराब नीति के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, Manish Sisodia के घर के बाहर जमकर नारेबाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें