Jharkhand में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक,1 महिला की कुचल कर मौत

Jharkhand
Jharkhand: बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरेगाड़ा पंचायत के हड़ही जाला में बीते रात करीब 12 हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए कई घरों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही 76 वर्ष की एक वृद्ध महिला जसोइया मसोमत को भी कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा समेत कई लोग घटना स्थल पहुंच गए। मृतक के परिवार को सांत्वना दिया वही ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश दिखाते हुवे कहा कि बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में हाथियों का रोज का आना हो रहा है। इस पर वन कर्मियों को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई पहल नही की जा रही है। शाम होते ही हाथी अपने झुंड के साथ पहुंच जाते है और कभी ग्रामीणों के आशियाने उजाड़ देते है।
इसके साथ ही कभी फसल को बरबाद कर देते तो कभी ग्रामीणों की जान ले लेते है और वन कर्मियों को कॉल करने पर कोई जवाब नही मिलता। आखिर कब तक हाथियों के आंतक से परेशान रहेंगे ग्रामीनो ने उच्च अधिकारियों से हाथियों को दूर खदेड़ने के साथ साथ मदद की गुहार लगाई है। वही घटना के बाद वन विभाग के टीम ने पहुँच कर मृतक के परिवार को 40000 रुपए मुआवजा दिया। साथ ही कहा कि हर गाँव मे वन समिति का गठन किया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को हाथियों के आंतक से निजात पाने में सहयोग मिल सकेगा।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा में दर्दनाक एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौके पर मौत