‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन, CM हेमंत सोरेन ने 858 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का किया वितरण

झारखंड: मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM ने पलामू प्रमंडल में आयोजित् प्रमंडल स्तरीय ऋण/परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में 11 लाख से अधिक लाभुकों के बीच ₹858 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
CM हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि धान क्रय का कार्य 15 दिसम्बर से शुरू होगा। धान क्रय में विशेष कर पलामू प्रमंडल में समस्या थी। उस समस्या का समाधान हुआ है। किसानों को समय धान की एक मुश्त राशि मिलेगी। किसानों को धान का सही मूल्य प्राप्त होगा।
आगे सीएम हेमंत सोरेन बोले यहां के ग्रामीण क्षेत्र से वाकिफ हूँ। इसलिए योजना भी गरीबों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई जाती है। जहां किसान, श्रमिक, महिला, बेरोजगार युवाओं से जुड़े मामले हैं। वहां सरकार की पैनी निगाह है।
पलामू में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन, संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा- ‘अंतिम व्यक्ति को लक्ष्य करके योजनाएं लागू की जा रही है।’
साथ ही पलामू में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन, संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा- ‘झारखंड के लोगों को जीवन के साथ-साथ जीविका देने का काम किया।’
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा- ‘जब मुखिया ही जमीन पर हैं तो अधिकारी, कर्मचारी भी जमीन पर रहकर काम कर रहे।’