Jharkhand: स्कूल का समय बदलने के लिए विधायक प्रदीप यादव ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कहा- सुबह सात से 12 बजे तक हो स्कूल

विधायक प्रदीप यादव ने सीएम हेमंत सोरेन को एक चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि गर्मी छुट्टी के समय में बदलाव किया जाए। उन्होंने ग्रीष्म काल में कक्षा संचालन के लिए विभाग द्वारा जारी समय को परिवर्तन करने का आग्रह करते हुए लिखा है स्कूल को एक अप्रैल से 30 जून तक प्रात सात बजे से दो बजे दिन तक कक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है, इसमें बदलाव किया जाना चाहिए।
प्रदीप यादव ने सीएम को लिखी चिट्ठी
प्रदीप यादव ने हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी में लिखा, विभाग द्वारा 15 मार्च को एक आदेश दिया गया जिसमें स्कूलों में एक अप्रैल से 30 जून तक प्रात: सात बजे से दो बजे दिन तक कक्षा संचालन का निर्देश है। इस अवधि में एक बजे दिन से दो बजे तक बच्चों की खेल गतिविधियां का भी आदेश है। यह समय ऐसा है जिस वक्त बहुत ज्यादा गर्मी होती है।
सुबह 7 बजे से बारह बजे तक खुलना चाहिए स्कूल
विधायक प्रदीप यादव ने लिखा सुबह सात बजे कई बच्चे खाली पेट ही स्कूल जाते हैं। ऐसे में एक तो गर्मी ऊपर से खेल के दौरान कोई भी हादसा हो सकता है। विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन कक्षा संचालन के लिए प्रात सात बजे से बारह बजे तक ही रखा जाना चाहिए, जिसमें बच्चों के पढ़ाई की गतिविधियों के लिए सरल एवं व्यावहारिक होगा।
ये भी पढ़े: स्टील के कचरे से बनाया गया रांची-जमशेदपुर रोड, नितिन गडकरी ने की जमकर तारीफ