Jharkhand: लातेहार में मौसम बिगड़ने से नदी में आई बाढ़, बाल-बाल बची लोगों की जान

Latehar
Jharkhand: लातेहार में मौसम ने अचानक करवट ली है। मौसम में बदलाव देखने को मिला है। बारिश होने से संध्या बेला में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी के पास स्थित नदी में अचानक बाढ़ आ गयी। जबकि कई लोग बाल-बाल बच गये। मिली जानकारी के अनुसार नदी में पानी का बहाव इतना तेज था। कि एक बाइक को बहा ले गयी। वही इस दौरान नदी पार कर रहे कई लोग बाल-बाल बच गये। मालूम हो कि उक्त नदी पर सीसीएल द्वारा कई दशक पूर्व एक छोटी सी पुलिया बनायी गयी है। जहां से लोगों को आवागमन में रास्ता बेहद ही छोटा होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए कुछ लोग पुल के नीचे से ही बाइक के साथ-साथ पैदल चलना उचित समझते हैं।जिस दौरान यह घटना आज हुई। हालांकि अंधेरा होने के बावजूद लोग बाइक को खोजने में लगे थे।
ये भी पढ़े:MP News: सीएम शिवराज पर कमल नाथ ने कसा तंज, कहा- ‘वे घोषणा और आश्वासन के नशे में हैं’