Jharkhand: राजीव अरुण एक्का से 22 घंटे की पूछताछ, पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा पैसे के सवाल पर उलझे

मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से दो दिन लंबी पूछताछ हुई। इन दो दिनों में लगभग 22 घंटे की पूछताछ में राजीव अरुण एक्का से कई सवाल किए गये। उनसे ट्रांसफर पोस्टिंग सहित कई मामलों पर सवाल हुए हैं। पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा पैसे के संबंध में भी उनके सवाल किए गये। सूत्रों की माने, तो वह इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके। पूछताछ के दूसरे दिन मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पीएमएलए की धारा-50 के तहत उनका बयान दर्ज किया है। उन्हें घर जाने की इजाजत दी गयी है लेकिन यह भी कहा गया है कि फिर पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया जा सकता है।
विशाल के साथ एक्का के रिश्ते पर भी सवाल
कई सवालों के जवाब में एक्का ने फिलहाल याद नहीं आ रहा है कहा है, एक्का कई सवालों का ठीक- ठीक जवाब नहीं दे सकें हैं। इडी ने ‘पावर ब्रोकर’ के रूप में चर्चित विशाल चौधरी के साथ उनके रिश्तों पर भी सवाल किया। विशाल के रांची और मुजफ्फरपुर सहित पांच ठिकानों पर छापेमारी हुई थी जिसमें कई अहम दस्तावेज जब्त किए गये थे। इन दस्तावेजों के संबंध में भी राजीव अरुण एक्का से पूछताछ की गयी है। कई नामों को उनके सामने रख कर यह पूछा गया कि क्या आप इन्हें जानते हैं।
पूछताछ में सवालों के जवाब ईडी ने किया रिकार्ड
ईडी इन दस्तावेजों के साथ मिलान के लिए राजीव अरुण एक्का के पारिवारिक सदस्यों के बैंक खातों की जानकारी मांगी है। इस जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। पूछताछ के बाद इडी के अधिकारियों ने पहले और दूसरे दिन हुई पूछताछ के आधार पर जुड़े सवालों के जवाब रिकॉर्ड भी किया है। दो दिनों की लंबी पूछताछ में कई अहम सवाल किए गये हैं। राजीव अरूण एक्का ने खुद को बेदाग बताया है उन्होंने ईडी से यह भी कहा कि अब तक उनके ऊपर कोई आरोप नहीं लगे हैं। उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें घऱ जाने की इजाजत दी है साथ ही यह भी कहा कि कभी भी उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: पाकुड़ में रामनवमी को लेकर निकाला फ्लैग मार्च, पुलिस ने किया नगर भ्रमण