Advertisement

Jharkhand: पुलिस मुवमेंट की सूचना साथियों तक पहुंचाने वाला नक्सली गिरफ्तार

Share
Advertisement

Jharkhand: पुलिस की हर गतिविधि की सूचना नक्सलियों तक पहु्ंचाने वाला नक्सली मुकेश ओड़ेया उर्फ एतवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा क्योंकि जैसे ही उसने पुलिस को निकलते देखा वह भागने लगा। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने नक्सली को सूचना देने वाले अहम कड़ी को तोड़ दिया है।

Advertisement

राज्य में नक्सल मुक्त अभियान को मिल रही है सफलता

झारखंड में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सली अभियान का फायदा सुरक्षा बलों को मिलने लगा है। कई जिलों से नक्सली या तो खुद सरेंडर कर रहे हैं या पुलिस छापेमारी दल का गठन कर नक्सलियों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ कर रही है। खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र में पुलिस को ऐसी ही सफलता मिली है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस को यह सफलता कोरवा घाटी के पास मिली। भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य मुकेश ओड़ेया उर्फ एतवा के पास से पुलिस को एक पिस्टल मिला है। मुकेश ओड़ेया तोतकोरा टोला के रोलापीड़ी का रहनेवाला है. पुलिस ने गिरफ्तार माओवादी को रविवार को जेल भेज दिया है। पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि इससे जंगल में घिरे नक्सलियों का अहम कनेक्शन जो बाहर रहकर उन तक सूचनाएं पहुंचाता था टूट गया है।

पुलिस को देखकर जंगल की तरफ भागने लगा था नक्सली

अड़की थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था. पुलिस छापामारी के लिए निकली थी कि पुलिस को देखते ही नक्सली कोरवा जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस ने भी उसे खदेड़ कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल मिला।

ठेकेदारों से लेवी वसूलने की तैयारी में था नक्सली

नक्सली अपने साथियों तक पुलिस की गतिविधियों सूचना पहुंचाने के अलावा वह ठेकेदारों से लेवी लेने के फिराक में था। उन्हें धमकी देने की योजना बना रहा था। उसके खिलाफ अड़की थाना में पहले से दो मामले दर्ज हैं. एसपी अमन कुमार ने बताया कि मुकेश ओड़ेया की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।

ये भी पढ़े: अब रिम्स में भी हो सकेगा H3N2 संक्रमण की जांच, मिला 200 जांच किट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें