Jharkhand: कीताडीह गांव में लगा मेगा मेडिकल कैंप, पूर्व CM ने की शिरकत

बाबुलाल मरांडी , पूर्व मुख्यमंत्री
Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल के कीताडीह गांव में समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन के नेतृत्व में मेगा मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचकर डॉक्टर और मरीजों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस तरह का सुदूर गांव में मेडिकल कैंप लगाने से गरीब परिवारों को काफी मदद मिलती है। उन्होंने डॉक्टरों से भी अपील की है। कि अपने छुट्टी के दिन रविवार को कहीं न कहीं किसी मेडिकल कैंप में अपनी निशुल्क सेवा देकर सामाजिक कार्य किया जा सकता है। इस निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप में जितने भी डॉक्टर पहुंचे थे सभी से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।
बाबूलाल मरांडी ने कहा
उन्होंने स्वास्थ्य कहा कि राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में केवल अस्पताल और बिल्डिंग बनाए जा रहे हैं। लेकिन डॉक्टर और नर्स की कमी है । ऐसे में ग्रामीण वैद्य और हकीम पर ही इलाज कराने को मजबूर होते हैं। इस तरह की मेडिकल कैंप लगने से लोगों को काफी मदद मिलेगी और वह गलत इलाज से भी बचते रहेगें।
समाजसेवी सुनीता देवदूत सोरेन ने कहा कि बीते कई वर्षों से इस तरह की मेडिकल लगा रही है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की कई गांव में यह मेडिकल क्या हमसे लोगों को मदद करने का काम करती है उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेडिकल के लिये कभी भी कोई भी जरूरत पड़े तो वह हमेशा मदद के लिये तैयार है। मेडिकल कैंप में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से करीबन 20 पंचायत के ग्रामीणों ने अपना इलाज करवाया और उन्हें निशुल्क सुविधा भी दी गई।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: आजादी के बाद से पुल के निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीण, हुआ लोकार्पण