Advertisement

Jharkhand: IAS राजीव अरुण एक्का ईडी कार्यालय पहुंचे, भाजपा ने लगाए थे गंभीर आरोप

Share
Advertisement

आज सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ईडी के समक्ष पेश हुए हैं। ईडी ने राजीव अरुण एक्का को 11.30 बजे का वक्त दिया था और समय से पहले एक्का ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले भी ईडी ने राजीव अरूण एक्का को समन भेजा था लेकिन पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने ईडी को पत्र लिखकर बताया कि इस वक्त सदन चल रहा है,उनकी व्यस्तता है इसलिए वह ईडी के समक्ष नहीं पेश हो सकेंगे। इसके बाद ईडी ने दोबारा समन भेजकर उन्हें आज का समय दिया है। एक्का के बेहतर संबंध विशाल चौधरी से रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी एक्का ने इस बात को स्वीकार किया है।

Advertisement

विशाल चौधरी से कैसे रिश्ते

राजीव अरुण एक्का से आज ईडी सवाल करेगी कि आखिर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, गृह विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य प्रमुख पदों पर रहते हुए उन्होंने किस तरह विशाल चौधरी की मदद की क्या विभागों में ट्रांसफर- पोस्टिंग व अन्य चीजों में लाइजनिंग की थी। ध्यान रहे कि विशाल चौधरी के यहां 24 मई 2022 को छापेमारी हुई थी, तब यहां से डिजिटल उपकरण, डायरी समेत कई अन्य तकनीकी साक्ष्य मिले थे।

बाबूलाल के आरोपों पर आज ईडी के सवाल

आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी सीधा निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने दावा किया कि एक्का विशाल चौधरी के कार्यालय में फाइल साइन करते हैं। मामला बढ़ा तो इस पर राजीव अरुण एक्का ने अपना पक्ष भी रखा लेकिन इसे लेकर खूब चर्चा रही। असर ये हुआ कि सरकार ने राजीव अरुण एक्का को पद से हटाकर पंचायती राज विभाग में ट्रांसफर कर दिया।

एक्का पर कई गंभीर आरोप

बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में सिर्फ वीडियो जारी नहीं किया बल्कि इस वीडियो पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो इसकी भी कोशिश की गयी। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की अधिकारी पर पद का दुरुपयोग करने के आरोपों में जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ईडी कार्यालय भी पहुंचा इस मामले में जांच के लिए अहम सबूत पेश किए गये। आरोप लगाया कि सीएमओ की वैसी गोपनीय फाइल, जिसमें कमाई का स्कोप होता था। सीधे विशाल चौधरी के कार्यालय में पहुंचा दी जाती थी और वहां से रकम की उगाही होती थी। आज इस मामले में ईडी अधिकारी राजीव अरुण एक्का से पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़े: रामनवमी के दौरान तैनात हैं 13 हजार से अधिक जवान, शोभायात्रा पर रहेगी जवानों की पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *