झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 जवानों को किया पुरस्कृत, जवानों से कहा- मुझे भरोसा है आप अपने कर्तव्यों पर खरे उतरेंगे

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साहिबगंज दौरे के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज स्थित जैप-9 मुख्यालय स्थित मैदान में आयोजित पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, मुख्यमंत्री के साथ राज्य के डीजीपी नीरज सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जिले एवं अन्य कोटि से बहाल हुए 502 प्रशिक्षित जवानों के ट्रेनिंग पूरी हो जाने पर उनके पासिंग आउट परेड के दौरान सभी प्रशिक्षु जवान ने अपने कंपनी कमांडर के साथ सीएम को सलामी दी।
कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 जवानों को पुरस्कृत किया साथ ही इन सभी जवानों को ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र सीएम हेमंत सोरेन के हाथों दिया गया।
वही कार्यक्रम के दौरान राज्य के डीजीपी नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आपके लिए खास है आपने जो कड़ी मेहनत एवं लगन से जो मुकाम हासिल किया है इसके लिए मैं आप लोगो को धन्यवाद देता हूं , मुझे भरोसा है आप अपने कर्तव्यों पर खरे उतरेंगे।