Advertisement

Jamshedpur: PM मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण से पहले वॉल पेंटिंग का लोकार्पण

वॉल पेंटिंग

वॉल पेंटिंग

Share
Advertisement

Jamshedpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण 30 अप्रैल, रविवार को प्रसारित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सफल बनाने को लेकर भाजपा सभी स्तरों पर पूरी तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें ‘मन की बात’ में जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं के संग आमजनों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आकर्षक वॉल पेंटिंग का लोकार्पण किया गया। गुरुवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय परिसर के दीवार पर बनाये गए वॉल पेंटिग का भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत जिला पदाधिकारी व मोर्चा जिलाध्यक्ष ने विधिवत लोकार्पण किया।

Advertisement

इस मौके पर जानकारी देते हुए जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करेंगे। आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित होने वाले मन की बात की ये सेंचुरी, राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक देशवासियों के प्रयासों को समर्पित है।

 उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा के प्रत्येक बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी संबोधन के लाइव प्रसारण की रूपरेखा बनाई जा रही है। पार्टी का यह प्रयास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100वें मन की बात में भाजपा कार्यकर्ताओं के संग आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो, और सभी को राष्ट्र निर्माण में साथ आकर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आमजनों की जागरूकता व जानकारी हेतु आकर्षक वॉल पेंटिंग का लोकार्पण किया गया है।

रिपोर्ट- बरुण कुमार

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश भर में प्रदर्शन,पुलिस ने खदेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *