Jamshedpur: MLA रामदास सोरेन के बेटे की शादी समारोह में CM सोरेन हुए शामिल

Hemant Soren CM Of Jharkhand
Jamshedpur: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के पुत्र रॉबिन सोरेन के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने नव दंपती को खुशहाल जीवन के लिए बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।
जहा झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन करीब 3.30 में जमशेदपुर स्थित घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के घोराबांधा स्थित आवास पर पहुंचे। जहां पर झारखंड सरकार के पहले से ही मौजूद मंत्री चंपई सोरेन जोबा मांझी एवं कई विधायक मौजूद रहे।
जहां पर करीब झारखंड के मुख्यमंत्री करीब 1 घंटे तक मौजूद रहे कई विधायक रामदास सोरेन के बेटे और पुत्रवधू को आशीर्वाद देने के बाद 4:30 वाह हेलीकॉप्टर के द्वारा रांची के लिए प्रस्थान कर गए वही जो मीडिया वालों ने मुख्यमंत्री से बात करने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री ने मीडिया वालों से बात नहीं की और सीधे अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल गए।
रिपोर्ट- बरुण कुमार
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: तारबहर थाने में बंद अपराधी की मौत पुलिस पर उठ रहे सवाल