झारखंड में स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा की ठंड लगने से हुई मौत, डॉक्टरों ने बताई वजह

नई दिल्लीः झारखंड (Jharkhand) के एक जिले में स्कूल से वापस घर आते समय एक बच्ची की ठंड लगने से मौत हो गई। ये दुखद मामला हजारीबाग के कटमकसांडी इलाके के डांटो पंचायत अंतर्गत कूद गांव का है।
कल्पना की ठंड लगने की वजह से मौत हुई
आपको बता दें कि गांव कूद के निवासी हरिहर सिंह की बेटी जिसका नाम कल्पना कुमारी है, वह हर रोज की तहर स्कूल से घर लौट रही थी अचानक उसे ठंड लगने लगी जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।
जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो कल्पना के परिजन उसे इलाज के लिए (Jharkhand) कटकमसांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और भर्ती करा दिया। दरअसल कल्पना 10वीं कक्षा में पढ़ती थी।
अचानक कल्पना की तबीयत बिगड़ गई
कल्पना के परिवार वालों ने बातचीत के दौरैन बताया कि पिछले हफ्ते मंगलवार को स्कूल से घर लौटने के बाद अचानक कल्पना की तबीयत बिगड़ गई, पहले तेज बुखार आया फिर उसकी हालत बिगड़ गई थी।
वहीं (Jharkhand) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि छात्रा कल्पना की ठंड लगने की वजह से मौत हुई है। इस बीच कल्पना के दोस्त और स्कूल के लोग भी काफी मर्माहत हैं।