Advertisement

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा जिला का किया दौरा, कई योजनाओं का शिलान्यास सहित कई नियुक्ति पत्र भी किए वितरण

File Photo

Share
Advertisement

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन संथाल परगना दौरे के क्रम में गोड्डा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के बोआरीजोर प्रखंड के राजभीठा में आयोजित विकास मेला कार्यक्रम मे भाग लिया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास व अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सहित प्रधानी पट्टा, सहित प्रधानमंत्री आवास व लोन का भी वितरण किए, इस दौरान मुख्य्मंत्री ने कहा, अब राज्य में मिड डे मिल में छ: दिन बच्चों को अंडा दिया जायेगा, इसके लिए महिलाओं को मुर्गी पालन के लिए बढ़ावा दिया जायेगा, इसके साथ ही कहा कई ऐसी योजनाएं हैं जिसे लोगों के जीवन यापन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है।

Advertisement

सुरक्षा को लेकर डीआईजी सुदर्शन मंडल ने रविवार देर शाम कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जायजा लिया था। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पतना के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान व बरहेट विधानसभा क्षेत्र के राजाभिट्ठा में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांग के लिए फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। राज्य में उग्रवाद के कारण मुख्यमंत्री सोरेन की सुरक्षा के लिए जेड प्लस श्रेणी की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें