Advertisement

11  हजार KM की साइकिल यात्रा कर Deoghar पहुंची साइकिलिस्ट आशा मालवीय क्या है लक्ष्य?

आशा मालवीय (साइकलिस्ट)

आशा मालवीय (साइकलिस्ट)

Share
Advertisement

Deoghar: अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी आशा मालवीय महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर भारत भ्रमण के लिए साइकिल से निकली हैं। आज आशा मालवीय विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी देवघर पहुंची देवघर पहुंचने पर इनरविल क्लब की ओर से उसका स्वागत किया गया।

Advertisement

साथ आशा ने बताया की 1 नवंबर से उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल से की हैं और अभी तक 12 राज्यों की यात्रा में लगभग 11 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर चुकी हूं। वे झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल जाएंगी। फिर 15 अगस्त को 25 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर दिल्ली में इस यात्रा का समापन करेगीं।

Cyclist Asha Malviya

 आशा ने बताई की हम महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर एक मैसेज देने के लिए निकले हैं की महिलाएं भारत के हर कोने में सुरक्षित है यहां महिला की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं यह मेसेज भारत के अलावा विश्व पटल पर भी देने का प्रयास हैं। साथ ही विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मिल रहे हैं और महिलाओं को लेकर जो भी योजनाएं चल रही है जो ऐप डेवलॉप किए जा रहे है।

सभी की जानकारी प्राप्त कर रहीं हैं। आशा साइकिलिस्ट के साथ एथेलेटिक्स में तीन नेशनल गेम्स भी खेल चुकी है और पर्वतारोही भी है। आशा बताती है की छोटी छोटी समस्या को लेकर आज कल के युवा हार मान लेते हैं और सोचते हैं अब सब कुछ ख़त्म हो गया ऐसा नहीं है हमारी मेहनत के सामने कोई भी समस्या बड़ी नही है मेहनत और लगन के सामने हर समस्या छोटी है।

रिपोर्ट-पप्पु भारतीय

ये भी पढ़े:Indore: राऊ में पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *