11 हजार KM की साइकिल यात्रा कर Deoghar पहुंची साइकिलिस्ट आशा मालवीय क्या है लक्ष्य?

आशा मालवीय (साइकलिस्ट)
Deoghar: अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी आशा मालवीय महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर भारत भ्रमण के लिए साइकिल से निकली हैं। आज आशा मालवीय विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी देवघर पहुंची देवघर पहुंचने पर इनरविल क्लब की ओर से उसका स्वागत किया गया।
साथ आशा ने बताया की 1 नवंबर से उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल से की हैं और अभी तक 12 राज्यों की यात्रा में लगभग 11 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर चुकी हूं। वे झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल जाएंगी। फिर 15 अगस्त को 25 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर दिल्ली में इस यात्रा का समापन करेगीं।
आशा ने बताई की हम महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर एक मैसेज देने के लिए निकले हैं की महिलाएं भारत के हर कोने में सुरक्षित है यहां महिला की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं यह मेसेज भारत के अलावा विश्व पटल पर भी देने का प्रयास हैं। साथ ही विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मिल रहे हैं और महिलाओं को लेकर जो भी योजनाएं चल रही है जो ऐप डेवलॉप किए जा रहे है।
सभी की जानकारी प्राप्त कर रहीं हैं। आशा साइकिलिस्ट के साथ एथेलेटिक्स में तीन नेशनल गेम्स भी खेल चुकी है और पर्वतारोही भी है। आशा बताती है की छोटी छोटी समस्या को लेकर आज कल के युवा हार मान लेते हैं और सोचते हैं अब सब कुछ ख़त्म हो गया ऐसा नहीं है हमारी मेहनत के सामने कोई भी समस्या बड़ी नही है मेहनत और लगन के सामने हर समस्या छोटी है।
रिपोर्ट-पप्पु भारतीय
ये भी पढ़े:Indore: राऊ में पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी