Jharkhand: मेले के खाने से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी, 150 लोग अस्पताल में भर्ती

Jharkhand: गुरुवार को एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है कि झारखंड के धनबाद जिले में एक गांव के मेले का खाना खाने के बाद करीब 150 लोग बीमार पड़ गए हैं। ये जानकारी घटना धनबाद जिले के हुचुकटांड़ गांव की है। अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को इस बात का पता चला था।
दरअसल, धार्मिक आयोजन के मौके पर भोक्ता मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में खाने-पीने के कई स्टॉल लगाए गए। ऐसे में मेले से लौटने के बाद स्टालों पर खाना खाने वाले कई लोगों ने पेट दर्द, दस्त और उल्टी की शिकायत की।
उनकी हालत बिगड़ने पर पीड़ितों को बुधवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि गांव से आने वाले मरीजों की बड़ी संख्या से निपटने के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को आपातकालीन ड्यूटी पर बुलाया गया था।
उपायुक्त के निर्देश पर बलाईपुर प्रखंड अंचल अधिकारी रामप्रवेश मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों के इलाज की जानकारी ली। सभी पीड़ित करमाटांड़ पंचायत के हुचुकटांड़ गांव के रहने वाले हैं।
गांववासियों ने बताया कि शाम को भोक्ता मेले में चाट खाई थी। और जब वे अपने घर लौटे, तो उन्हें उल्टी होने लगी और उनके पेट में तेज दर्द होने लगा।
रात करीब 9 बजे पहला पीड़ित इलाज के लिए SNMMCH पहुंचा। फिर करीब 150 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसके अलावा कई मरीजों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया।