Advertisement

Muzaffarnagar में दुल्हन के परिजनों ने बारात को बना लिया बंधक, इस बात से हो गए थे नाराज

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) जनपद में मंगलवार को एक दहेज लोभी दूल्हे को दहेज में ट्रैक्टर की मांग करना उस समय भारी पड़ गया जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरी बरात को ही बंधक बना लिया। जिसके बाद घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर दोनों पक्षों के बीच फैसले को लेकर बैठ गई पंचायत लेकिन देर शाम तक इस मामले में कोई भी फैसला नहीं हो सका था।

Advertisement

ये है पूरा मामला

दरअसल शामली जनपद के भैसानी इस्लामपुर गांव निवासी मीर हसन के बेटे वसीम का निकाह मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुल्हाड़ी कि मेहसर खातून के साथ आज मंगलवार को होना तय हुआ था। जिसके चलते आज दूल्हा वसीम अपनी बारात लेकर कुल्हाड़ी गांव में पहुंचा था लेकिन निकाह से ठीक पहले दुल्हन पक्ष के लोगों ने अचानक से दूल्हे सहित पूरी बरात को बंधक बना लिया।

बताया जा रहा है कि बरात से 1 दिन पहले दूल्हे पक्ष के लोगों ने दहेज में ट्रैक्टर की मांग करी थी।जिसको लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों ने आज आई बारात को ग्रामीणों के साथ मिलकर बंधक बना लिया था। बारात बंधक की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही फैसले को लेकर गांव में पंचायत शुरू हो गई थी। जिसमें दुल्हन पक्ष के लोगों ने जहां दहेज और शादी की तैयारी में 1200000 रुपए का खर्च होने की बात कहते हुए पैसों की मांग करी थी तो वही ट्रैक्टर की मांग के बाद दुल्हन ने भी इस दहेज लोभी दूल्हे से निकाह करने से साफ-साफ इंकार कर दिया है।

आपको बता दें कि देर शाम तक भी इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच फैसले को लेकर पंचायत का दौर जहां बदस्तूर चलता रहा तो वही इस मामले में कोई लिखित शिकायत ना मिलने पर आना अधिकारियों ने भी फिलाल अपनी चुप्पी साध रखी है।

मुज़्ज़फरनगर से अमित कुमार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Muzzafarnagar: ज़हरीला पदार्थ खाने से युवक युवती की मौत, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *