Advertisement

धार्मिक ग्रंथों के अपमान के मामले में दोषियों को सरेआम हो फांसी- नवजोत सिद्धू

Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu/ ANI

Share
Advertisement

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में अमन और शांति बिगाड़ने की साजिश का आरोप लगाया है।

Advertisement

उन्होंने कहा, मैं नवजोत सिंह सिद्धू ये एलान करता हूं कि जहां कहीं भी धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी या तौहीन की जाएगी। चाहे वो भगवत गिता हो या गुरू ग्रंथ साहिब हो, या कुराण शरीफ, दोषियों को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए।

उन्हें संविधान की सबसे बड़ी सजा दी जानी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, इससे भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। गलतियां कोई भी कर सकता है। लेकिन ये एक कौम को खत्म करने की साजिश है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त में पंजाब में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के दो मामले सामने आए हैं। जिनमें कथित तौर पर बेअदबी के लिए जिम्मेदार दो लोगों को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *