Advertisement

Mussoorie: उत्तराखंड के मसूरी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, संपर्क मार्ग में गिरी बस, 25 लोग घायल

Share
Advertisement

उत्तराखंड के मसूरी में एक बार फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों से भरी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस रविवार को मसूरी के गांधी चौक-किंग्रेग मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास संपर्क मार्ग में  गिर गई। जिसमें 25 लोगों के घायल होने की खबर है। आपको बता दें कि सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस आईटीबीपी और फायर कर्मियों ने घायलों को प्रारंभिक उपचार  के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

Advertisement

क्या है पूरी घटना ?


आज दोपहर करीब पौने दो बजे बस गिरने की जानकारी मिलने पर पुलिस, आईटीबीपी और फायर कर्मी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। 11 घायलों को उप जिला अस्पताल लंढौर और 14 को आईटीबीपी के अस्पताल में भेजा दिया गया है।आपको बता दें कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सूचना पर डीएम सोनिका और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर पहुंचे। डीएम के मुताबिक बस में 39 लोग सवार थे। उधर एसएसपी ने बताया कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ है।
कौन- कौन हुआ घायल

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक दिल्ली के राजौरी गार्डन के रहने वाले रतन भान, नीरज प्रकाश भान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं यूपी के सहारनपुर की गजाला, अहमद फरहानी, रहनुमा, तौसीफ, अहमद, हरियाणा के रोहतक के रवि किशन, संजीव,  समेत कई अन्य जिलों के दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। कई लोगों की तो पुलिस जांच में  भी जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *