Advertisement

Sonali Phogat Death Mystery : सोनाली के परिवार ने अब खाप महापंचायत का खटखटाया दरवाजा, CBI जांच में मदद करने की उठाई मांग

Share
Advertisement

सोनाली फोगाट की मौत का मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में केस को लेकर अब सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत आयोजित की जा रही है। परिवार और खाप सोनाली के मर्डर की जांच से संतुष्ट नहीं है। इसलिए आज खाप कोई निर्णय ले सकती है।

Advertisement

ढाका खाप ने CBI को लेकर किया था प्रदर्शन

इससे पहले ढाका खाप सोनाली की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है। सोनाली के परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत के पीछे राजनेताओं का हाथ है। सोनाली के हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

परिवार लगा रही सोनाली के न्याय की गुहार

23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो चुकें हैं। जब सोनाली गोवा में थी और साथ में उनके पीए सुधीर और सुखविंदर था। गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर उसके सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जबकि क्लब संचालक एडविन नुनिस, दत्ता प्रसाद और रमाकांत मासूपा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सोनाली के परिजन इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

बेटी यशोधरा ने मां के इंसाफ को लेकर कहीं ये बातें

वहीं सोनाली की बेटी यशोधरा ने कहा कि गोवा पुलिस केवल समय बर्बाद कर रही है। अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। मैं अपनी मां के लिए इंसाफ की मांग कर रही हूं। सीएम मनोहरलाल ने कहा था कि परिवार लिखित में मांग करेगा तो हम सीबीआई जांच कराएंगे। दस दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है। हमारा पूरा परिवार सीबीआई जांच की गुहार लगा रहा है। हम सच जानना चाहते हैं। आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

सोनाली की बहन रूकेश ने सरकार को लिया आड़े हाथ

सोनाली फोगाट की बहन रूकेश ने कहा कि हमारी मांग को सरकार नहीं सुन रही। जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराई ताकि सच्चाई सामने आ सके। सोनाली के भाई वतन ढाका ने कहा कि हम खापों का समर्थन मांग रहे हैं। ढाका खाप ने रविवार 11 सितंबर को महापंचायत बुलाई है। सभी खापों से सीबीआई जांच की मांग के लिए प्रार्थना करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सबूतों को मिटाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *