हरियाणा के कैथल में 30 से अधिक स्कूलों की मान्यता हुई रद्द, जानें

राजधानी दिल्ली के बाद अब हरियाणा के कैथल में भी बड़ी संख्या में कई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। बता दें कैथल में जांच के बाद जिले के 38 निजी स्कूलों की मान्यता फर्जी निकली है। वहीं शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधन समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसके बाद डीईओ को कुछ स्कूलों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का निर्देश भी दिया है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी रोहिणी के एक निजी स्कूल को भई फीस बढ़ोतरी के बाद मान्यता रद्द कर दिया गया है। हालांकि कैथल के जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस का जवाब स्कूलों को 30 दिन में देना होगा। उसमें पूछा गया है कि क्यों न आपकी स्थायी मान्यता रद्द कर दी जाए।
कड़ी कार्रवाई करने के दिए आदेश
बता दें शिक्षा निदेशालय ने जिला स्तर पर डीईओ की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति ने स्कूलों का निरिक्षण करने के बाद बीते 15 नवंबर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। जिसके आधार पर सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन विवेक कालिया ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है। वहीं काफी समय से चले आ रहे इस फर्जीवाड़े को लेकर अब सरकार सख्त नजर आ रही है। बता दें जांच के दौरान समिति को डीईओ, बीईओ कार्यालय में मान्यता संबंधी फाइल नहीं मिली। स्कूलों ने कोई दस्तावेज एनओसी या मान्यता लेने के लिए जमा ही नहीं कराए थे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा ये कड़ी कार्रवाई किया गया।