Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार सदैव सोचती है किसानों का हित : CM मनोहर लाल

Share
Advertisement

चंडीगढ़:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले सोनीपत जिले के नाहरी व कुराड़ के लाडलों को आशीर्वाद देते हुए दोनों गांवों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। साथ ही किसान हित का संकल्प दोहराया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ इलाकों में किसानों को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसानों की जमीन बिक जाएगी। मुख्यमंत्री ने बल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार में किसानों का मामूली-सा भी अहित नहीं हो सकता। किसानों को नुकसान की बात मोदी और मनोहर सोच भी नहीं सकते।

CM मनोहर लाल बुधवार को ग्रामीणों द्वारा आयोजित नाहरी और कुराड़ के ओलंपिक पदक विजेताओं के अभिनंदन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान नाहरी के लाडले रवि दहिया ने और कुराड़ के प्यारे सुमित ने अपने गांवों की ओर से मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपे, जिनमें शामिल सभी मांगों को मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति प्रदान की। ग्राम पंचायत की ओर से मिली कुछ मांगों को तो उन्होंने गांव में पहुंचने से पहले ही पूरा करवा दिया।

सीएम पहले नाहरी पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नाहरी के इतिहास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं अपितु क्रांतिकारियों का गांव है। विश्व युद्ध में गांव के 229 सैनिकों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 31 सैनिकों ने वीरगति प्राप्त की थी। नाहरी के ही खुशाल सिंह दहिया ने सिख गुरू तेगबहादुर के शीश के सम्मान के लिए अपना सिर कलम करवा लिया था, जिसकी स्मृति बढख़ालसा में है। शिक्षा में भी नाहरी का मुकाबला नहीं जहां से 38 एमबीबीएस चिकित्सक हैं। गांव ने इतिहास रचा है जिसके आगे मैं नतमस्तक हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *