Omicron Crisis Update: ओमिक्रॉन को लेकर दहशत, अब हरियाणा में लगा नाईट कर्फ्यू

CM MANOHAR LAL
ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर देश में दहशत जारी है. शुक्रवार तक देश के कई राज्य नाईट कर्फ्यू (Haryana night curfew) को लगा चुके हैं. अब हरियाणा में नाईट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. इससे पहले हरियाणा सरकार ने वैक्सीन (vaccination) की दोनों खुराक न लेने वालों को सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं देने का आदेश दिया था.
आज रात से लागू होगा फैसला
प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर (CM manohar lal) ने कहा कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है. जो आज रात से लागू किया जाएगा. सीएम का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों और अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा.
यह भी पढ़े- http://Omicron वेरिएंट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति चिंतित, बोले- मरने का अधिक खतरा…
सीएम ने की कोविड समीक्षा बैठक
आपको बता दे कि शुक्रवार को सीएम खट्टर चंडीगढ़ में कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि (omicron) ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जाए, साथ ही टीकाकरण की ओर अधिक ध्यान दिया जाए.
डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव संजीव कौशल, प्रधान सचिव डीएस ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर महावीर सिंह, मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की प्रधान सचिव जी. अनुपमा मौजूद रहे.