हरियाणा: आयुष्मान भारत योजना का सरकार ने किया विस्तार, गुरूग्राम के मानेसर में कार्यक्रम का हुआ आयोजिन

केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना विस्तारीकरण के तहत आज (सोमवार) को 11 बजे नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों के नए गोल्डन कार्ड बनाने के साथ-साथ वितरित भी किए गए। समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किया। वहीं, इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मानेसर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण भी हुआ।
Live: मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar हरियाणा में ‘आयुष्मान भारत योजना‘ का कर रहे हैं विस्तार (गुरुग्राम) https://t.co/yTXc6pxDWm
— CMO Haryana (@cmohry) November 21, 2022
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल नए आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य का शुभारंभ किया और लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कवर होने वाले एक लाख 80 हजार से नीचे आय वाले लाभार्थियों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।