Advertisement

Haryana Cabinet Expansion: सीएम मनोहर लाल का बढ़ा ‘राजनीतिक कुनबा’, दो मंत्रियों ने ली शपथ

कैबिनेट विस्तार

कैबिनेट विस्तार

Share
Advertisement

दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet Expansion) हो गया है. मंगलवार को चंडीगढ़ में दो मंत्रियों ने शपथ ली. बता दे कि जेजेपी कोटे से टोहाना विधायक देवेन्द्र बबली और हिसार से बीजेपी विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता को मंत्री बनाया गया है. बीजेपी की इस रणनीति से वैश्य और जाट समुदाय को साधने की कोशिश की गई है.

Advertisement

राज्यपाल ने दिलाई शपथ (Haryana Oath Ceremony)

बता दे कि, दोनों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. सीएम मनोहर लाल (Haryana CM) और डिप्टी सीएम (Dushyant chautala) दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में राज्यपाल दत्तात्रेय बंडारू ने शपथ दिलाई. सीएम ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए अपनी कैबिनेट के किसी भी पुराने मंत्री के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है. डॉक्टर कमल गुप्ता ने संस्कृत में और देवेंद्र बबली ने हिंदी में शपथ ली.

2 साल बाद हुआ विस्तार

हरियाणा में किसान संगठनों के आंदोलन और कोरोना की वजह से मंत्रिमंडल विस्तार काफी समय से लटका हुआ था. सीएम और डिप्टी सीएम जब भी दिल्ली के दौरे पर जाते, तभी मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाओं को हवा मिलती. पिछले करीब 6 माह में सीएम और डिप्टी सीएम कई बार दिल्ली गए, लेकिन हर बार मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को नहीं खारिज किया गया और नहीं पुष्टि की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *