Advertisement

Hapur News : प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Share
Advertisement

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान में  स्थित एक बारदाने (प्लास्टिक के कट्टे) के गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत कर काबू पाया। बताया गया आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।  

Advertisement

कैसे और कब हुई घटना 

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह को मोहल्ला कोटला मेवातियान में स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। गोदाम के पास गोदाम स्वामी का भाई रहता है, उसने इस हादसे की सूचना अपने भाई नरेंद्र सिंह को दी। सूचना मिलते ही गोदाम स्वामी तुरंत मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ने लगी। सूचना मिलने पर दकमल कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया था। 

12 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 

कोटला मेवातियान में बारदाने के गोदाम में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग अपने घरों से निकल आए। सभी इसी प्रयास में थे कि किसी तरह आग पर जल्द काबू पाया जा सके, ताकि आसपास के घरों में आग न पहुंचे। शहर की घनी आबादी के बीच बारदाने के गोदाम में बुधवार की सुबह को लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियां  लगी। किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अगर जल्द आग पर काबू न पाया जाता तो काफी नुकसान हो सकता था।

आग लगने का कारण 

दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शोर्ट सर्किट लग रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Hapur: गल गए बिजली के खंबे, क्या बिजली विभाग को बड़े हादसे का इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *