Advertisement

Haldwani: स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगे 281 MBBS डॉक्टर, जानें कहां मिलेगी तैनाती

Share
Advertisement

Uttarakhand News: हल्द्वानी(Haldwani) में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के लिए जल्द ही 281 एमबीबीएस डॉक्टरों को नियुक्ति दी जाएगी। देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पासआउट ब्रॉन्डधारी इन डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग के पीएचसी और सीएचसी में तैनाती मिलेगी।

Advertisement

30 मार्च 2023 को पासआउट हुए हैं 281 डॉक्टर

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से वर्ष 2017 बैच के एमबीबीएस किए हुए 281 डॉक्टर इस वर्ष 30 मार्च 2023 को पासआउट हुए हैं। इसमें देहरादून से 114, हल्द्वानी से 92 और श्रीनगर से 75 डॉक्टर शामिल हैं। 

सीएचसी और पीएससी पर मिलेगी नवीन तैनाती

नियमानुसार, पांच साल के ब्रॉन्ड के तहत सभी डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग के अधीन दूरस्थ स्थानों पर सीएचसी और पीएससी में सेवाएं देनी होंगी। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर होने की उम्मीद है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस पासआउट डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग से तैनाती के आदेश जारी होंगे। उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर सभी को तैनाती मिली जायेगी। 

ये भी पढ़ें: Sambhal में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी, 7 लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *