रामनवमी शोभायात्रा पर गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल में पथराव-आगजनी

देशभर में गुरुवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कुछ राज्यों में हिंसा और आगजनी की खबरें भी सामने आईं। गुजरात के बडोदरा, महाराष्ट्र के क्षत्रपति संभाजीनगर-जलगांव, पश्चिम बंगाल के हावड़ा-इस्लामपुर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस और दंगा रोधी बल भी इन इलाकों में लगातार गश्त कर रही हैं। अभी हालत सामान्य है। बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने पहले ही चेताया था कि मुस्लिम इलाकों से शोभायात्रा न ले जाएं, लेकिन भाजपा के लोग जानबूझकर इन इलाकों को टारगेट करते हैं। ये खुद दंगा करवाना चाहते हैं।’
गुजरात के वडोदरा शहर में दो जगहों पर रामनवमी शोभायात्रा में पथराव किया गया। पहली घटना फतेहपुरा क्षेत्र के पंजरीगर मोहल्ले के पास दोपहर में हुई, जबकि दूसरी घटना शाम को नजदीकी कुंभरवाड़ा में हुई। पुलिस के मुताबिक, फतेहपुरा क्षेत्र में हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ, जबकि कुंभरवाड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव में एक महिला समेत कुछ लोग घायल हो गए। पंजरीगर मोहल्ले के जुलूस का आयोजन विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने किया था। वहीं, दूसरा जुलूस स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित किया गया था।