Gujarat 12th Board Result: गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे देंखे परिणाम

गुजरात में छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. शनिवार को गुजरात बोर्ड एचएससी कक्षा 12वीं जनरल स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो छात्र मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित गुजरात एचएससी बोर्ड परीक्षा Gujarat HSC Board Exam में उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना सीट नंबर दर्ज करना होगा. जिसके बाद रिजल्ट परिणाम शो हो जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने दी थी जानकारी
बता दे कि, 3 जून गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी Jitu Vaghani ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की सूचना दी थी. गुजरात बोर्ड ने 12वीं जनरल स्ट्रीम, वोकेशनल स्ट्रीम, यूयूबी स्ट्रीम और संस्कृत मीडियम की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
28 मार्च से आयोजित हुई थी परीक्षा
गुजरात में GSEB 12वीं साइंस और जनरल स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इस साल, राज्य में 5 लाख से अधिक छात्रों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. हालांकि साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट 12 मई को पहले ही जारी कर दिए गए हैं. बाकी आज परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी
बोर्ड की ओर से सुबह 8 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें परीक्षा परिणाम को लेकर जानकारी दी गई. अब गुजरात के छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.